Dainik Athah

सदस्यता महा अभियान में रिकार्ड 46568 सदस्य बनाये गये: कृष्ण वीर चौधरी

  • सहकार से समृद्धि योजना को गति प्रदान कर रहा गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक
  • लक्ष्य से कई गुना अधिक सदस्य बनाये गये, सदस्यता से 1.12 लाख रुपये शुल्क वसूला गया
  • गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक हर ग्रामीण को बैंक से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा की मोदी- योगी की डबल इंजन सरकार में सहकारिता के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। हमारा प्रयास है कि जिला सहकारी बैंक से हर ग्रामीण को जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि सदस्यता महा अभियान में गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक ने रिकार्ड कायम करते हुए 46568 सदस्य बनाये हैं।

मंगलवार को गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक में आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष कृष्णवीर चौधरी एवं बैंक के सचिव संदीप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहकारिता महा सदस्यता अभियान 2023 के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद को आवंटित लक्ष्यों का शत प्रतिशत पूर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा सहकार से समृद्धि कार्यक्रम को गति प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) में 1 से 30 सितंबर तक बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान 2023 का शुभारम्भ एक सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी द्वारा अपने आवास 5 कालीदास मार्ग लखनऊ से लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम किया गया। बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान 2023 के शुभारम्भ कार्यक्रम में जेपीएस राठौर सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी उपस्थित रहे थे।
अध्यक्ष एवं सभापति कृष्णवीर सिंह चौधरी ने बताया कि भारत सरकार में प्रथक सहकारिता मंत्रालय के गठन के उपरान्त प्रदेश के ग्रामीण अंचलो में स्थापित बी- पैक्स को बहुआयामी एवं बहुउद्देशीय बनाये जान हेतु अनेक योजनाऐं लायी गयी है, जिससे प्रदेश की ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। मंत्रालय के गठन से प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक साधन सहकारी समिति (बी-पैक्स) अथवा मत्स्य सहकारी समिति अथवा डेरी सहकारी समिति खोली जायेगी, इस दिशा में कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देश पर सभी साधन सहकारी समितियों का कम्प्यूटराईजेशन किया जा रहा है। साथ ही साथ बी-पैक्स सहकारी समितियों को जन औषधि केन्द्र कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी), बी-पैक्स को भारतीय बीज सहकारी समिति, नेशनल एक्सपोर्ट कोआपरेटिव सोसाइटी, नेशनल कोआपरेटिव आॅरगेनिक्स की सदस्यता लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सदस्यता महाअभियान के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक लि0 गाजियाबाद कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद गाजियाबाद, हापुड एवं तहसील दादरी (गौतमबुद्धनगर) में कार्यरत 71 बी पैक्स एवं 22 ऋणी शाखाओं के सभी समिति एवं शाखाओं के अधिकारियों- कर्मचारियों तथा बैंक एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस अभियान को मिशन के रूप में लेते हुये अपने दृढ संकल्प इच्छा के साथ आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने में कठिन प्रयास किये है तथा सहकारिता की टीम भावना के साथ सदस्यता महाअभियान में जिला सहकारी बैंक लि० गाजियाबाद के अन्तर्गत 46568 सदस्य बनाये गये है तथा अंशधन के रूप में 1,11,83,136 रुपये प्राप्त किये गये, जो एक ऐतिहासिक पल है। इस कार्य में बी-पैक्स के अध्यक्षो, संचालको एवं जिला सहकारी बैंक के सभी संचालक मंडल सदस्यों, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर एवं संजीव कुमार राय संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, सहकारिता मेरठ मंडल मेरठ का भी सहयोग रहा है। सदस्यता महाअभियान 2023 के अन्तर्गत बनाये गये सदस्यों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा अनुमन्य कर उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाना उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार का मुख्य लक्ष्य है। इस मौके पर बैंक के सचिव संदीप सिंह एवं निदेशक हरिकांत शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *