Dainik Athah

भारत की “नेबरहुड फर्स्ट” नीति में बांग्लादेश एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है :नीरज सिंह

  • बांग्लादेश ढाका में दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की 
  • फिक्की प्रतिनिधिमंडल ने ढाका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात
  • G20 शिखर सम्मेलन में भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 3 समझौता पर भी विस्तृत रूप से जानकारी दी 

अथाह ब्यूरो

नई दिल्ली। बांग्लादेश ढाका में फिक्की यंग लीडर फोरम यूपी चेयरमैन व भाजपा नेता नीरज सिंह की अध्यक्षता में फिक्की प्रतिनिधिमंडल ने ढाका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन व प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करी व दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की और भविष्य में दोनों देशों के व्यपार में सहयोग के लिए रास्ते तलाशे।
नीरज सिंह ने DCCI को उत्तर प्रदेश में ODOP के विषय मे बताया व उत्तर में व्यापार करने के लिए ढाका के बिजनेसमैन लॉबी को आमंत्रित किया, नीरज सिंह ने बताया भारत विश्व का पहला देश था जिसने बांग्लादेश को एक पृथक एवं स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता दी थी, नीरज सिंह ने बताया भारत की “नेबरहुड फर्स्ट” नीति में बांग्लादेश एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है , बांग्लादेश के साथ भारत के न सिर्फ आर्थिक बल्कि सभ्यतागत, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सम्बंध भी है।नीरज सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को सबोधित करते हुए G20 शिखर सम्मेलन 2023 में भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 3 समझौता पर भी विस्तृत रूप से जानकारी दी जिसमे 2023-2025 के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (सीईपी) के नवीनीकरण ,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और बांग्लादेश कृषि अनुसंधान परिषद (BARC) के बीच हुए समझौता व  “डिजिटल भुगतान तंत्र में सहयोग पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और बांग्लादेश बैंक के बीच समझौता शामिल है।इस कार्यक्रम में DCCI के चेयरमैन समीर सत्तर व बांग्लादेश के विभिन्न व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *