- राजनगर एक्सटेंशन में लगातार चौथे दिन जारी है ग्रामीणों का धरना
- पार्षदों समेत पूर्व पार्षद, आरडब्ल्यूए भी धरने को समर्थन देने पहुंचे
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की मांग को लेकर धरना रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। आसपास के ग्रामीणों द्वारा शुरू किये गये इस धरने को समर्थन देने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस मामले में लोगों का गुस्सा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद स्थित जीएनबी मॉल के पास ग्राम मोरटी एवं अन्य स्थानीय जनता द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चौथे भी जारी रहा। ये धरना प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के जल्दी निर्माण के लिए किया जा रहा है, जिससे छेत्र का विकास हो सके। ग्राम मोरटी निवासी सुधीर त्यागी एडवोकेट का कहना है कि खेद का विषय है कि गाजियाबाद के स्टेडियम के बाद घोषित लखनऊ का स्टेडियम बन गया है और मैच हो चुके है। 23 सितंबर को वाराणसी में भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वर्ष 2015 से स्टेडियम के लिए भूमि खरीदने की शुरूआत हुई थी। ग्राम मोरटी के लगभग 100 से अधिक किसानों द्वारा करीब 30 एकड़ से ज्यादा भूमि उपलब्ध कराई गई थी।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई वर्ष पूर्व क्रिकेट स्टेडियम का भूमि पूजन/शिलान्यास किया जा चुका है। लेकिन यूपीसीए के पदाधिकारियों की निष्क्रियता के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।
शनिवार को ग्राम मोरटी के एवं अन्य स्थानीय निवासियों द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर धरने का समर्थन किया गया जिसमें मुख्य रूप से डा. सुधीर त्यागी (एडवोकेट), गौरव त्यागी, राजकुमार त्यागी(केडीपी) कपिल देव, सुखवीर सिंह, सुखवीर त्यागी, चन्द स्वरूप, राजेश, महेश चंद, पप्पी त्यागी, संदीप त्यागी, शेखर त्यागी, मनोज, मोहित, मनोज, कालू, दुलीचंद, मनोज त्यागी, पवन कुमार, बिन्नी त्यागी, शेंकी,आदि सैंकड़ों स्थानीय निवासियों ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया।
रविवार को धरना प्रदर्शन को समर्थन देने वालो में वार्ड 50,नूर नगर सिहानी की पार्षद सुमन लता पाल, वार्ड 31 के पार्षद नितिन कुमार, पूर्व पार्षद संजीव त्यागी एडवोकेट, त्यागी जागृति समिति की और से प्रेम चंद त्यागी, अनिल त्यागी, मनोज त्यागी, ध्यानेंद्र त्यागी, फ्लैट आॅनर्स एसोसिएशन राजनगर एक्सटेंशन की और से राजकुमार त्यागी, शरद सिंघल, कैप्टन गोपाल सिंह, गगनेश शर्मा, एडवोकेट अजीत सिंह भाटी सहित अनेकों लोगो द्वारा धरना प्रदर्शन का निरन्तर जनहित में समर्थन किया जा रहा है।