प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने की शिरकत
अथाह संवाददाता
ग्रेटर नोएडा । इंडिया एक्सपो मार्ट को उत्तर प्रदेश की समृद्धि की झलक दिखाने के लिए आयोजित किया गया है, वहीं दूसरी ओर इस दौरान स्टॉल के माध्यम से प्रदेश की क्षमता और विकास का रोडमैप प्रदर्शित किया जा रहा है। यशोदा सुपर स्पेशल्टी हॉस्पिटल के सीमडी डॉ पी एन अरोड़ा ने कहा कि हम इस एक्जिविशन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को अपनी विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु अपनी सेवाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं और हमारा इंदिरापुरम में आने वाला 1200 बेड का यशोदा मेडिसिटी हॉस्पिटल इन सुविधाओं को प्रदान करेगा और जल्द ही ग्रेटर नोएडा में 300 बेड का एक और हॉस्पिटल भी तैयार जो जाएगा।हॉस्पिटल का स्टाल विजिट करने वालों में नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कैबिनेट मंत्री, ब्रिजेश सिंह राज्य मंत्री विशेष तौर पर स्टॉल पर आए और उन्होंने यशोदा सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल समूह द्वारा लाये जा रहे विश्व स्तरीय हॉस्पिटलों की सराहना की और हॉस्पिटल प्रबंधन का उत्साहवर्धन किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश के हेल्थ सेक्रेटरी रंजन कुमार (आईएएस) रविंद्र कुमार (आईएएस), सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश , मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेलवा कुमारी आइ ए एस ने भी यशोदा हॉस्पिटल स्टॉल को विजिट किया।