गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
अथाह ब्यूरो
नयी दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा और भारत के बीच पनपे तनाव के बीच कनाडा में एक और गैंगेस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है।
बता दें कि निज्जर की हत्या के कई माह बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक बयान ने कनाडा और भारत के संबंधों में खटास ही पैदा नहीं कि बल्कि तनाव भी बढ़ा दिया है। इसी बीच भारत में ए श्रेणी के गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुन्नेके की हत्या कर दी गई है। वह पंजाब से 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था।
जानकारी के अनुसार सुक्खा दुन्नेके को कनाडा के विनीपिग में गोलियां मारी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनेके पर करीब 15 राउंड फायरिंग हुई है। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे एनआईए ने भी जारी किया था।
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है। गैंगस्टर सुक्खा को खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का दायां हाथ माना जाता था। अर्श डल्ला आतंकी हरदीप निज्जर का करीबी साथी था। डल्ला उसके साथ मिलकर खालिस्तानी कमांडो फोर्स (केटीएफ) के आतंकी मॉड्यूल को हैंडल कर रहा था।
लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी बराड़, मिड्डूखेड़ा व नंगल अंबिया कत्ल में शामिल बताया
लॉरेंस गैंग ने गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके कीहत्या की जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- हांजी सत श्री कॉल, राम राम सारेयां नूं। ये सुक्खा दुन्नेके, जो बंबीहा ग्रुप का इंचार्ज बना फिरता था उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनिपेग सिटी में, उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है। इस हेरोइन एडिक्टेड नशेड़ी ने सिर्फ अपने नशे को पूरा करने के लिए पैसों के लिए बहुत घर उजाड़े थे।
हमारे भाई गुरलाल बराड़, विक्की मिड्डूखेड़ा के मर्डर में इसने बाहर बैठकर सब कुछ किया था। संदीप नंगल अंबिया का मर्डर भी इसने करवाया था। पर अब इसके किए हुए पापों की सजा इसे मिल गई है। बस एक ही बात कहनी है, जो दुक्कियां-तिक्कियां अभी रह गई हैं, जहां मर्जी भाग लो, दुनिया में किसी भी देश में चले जाओ, ये न सोचो हमारे साथ दुश्मनी लेकर बच जाओगे, टाइम जरूर कम-ज्यादा लग सकता है लेकिन एक-एक को अपने किए कामों की सजा मिलेगी।