पं. हरप्रसाद शास्त्री शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर गाजियाबाद में होंगे अनेकों साहित्यिक कार्यक्रम
अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। हर प्रसाद शास्त्री ट्रस्ट के तत्वावधान में राष्ट्रीय कवि प्रवीण शुक्ल को न्यूयॉर्क में ट्रस्ट के संरक्षक सत्य प्रकाश शर्मा और सचिव मधु शर्मा के कर कमलों द्वारा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय साहित्य मनीषी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक ऑनलाइन गोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, अंतरराष्ट्रीय हिंदी सेवी अनूप भार्गव सहित अमेरिका के अनेक साहित्यकार उपस्थित थे। तत्पश्चात न्यूयॉर्क के लॉन्ग आयरलैंड में आयोजित सम्मान समारोह में न्यूयॉर्क के अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सेन फ्रांसिस्को की कवयित्री नीतू गुप्ता, सुविख्यात साहित्यकार पदमश्री यशपाल जैन जी की सुपुत्री अन्यदा, सिएटल की साहित्यकार शकुन शर्मा और लेखिका कादंबरी जी सहित अनेक रचनाकारों ने अपनी शुभकामनाएँ प्रदान की।ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि जब कोई भी साहित्यकार या कवि यूएस की यात्रा पर आयेंगे तो ट्रस्ट उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाजेगा। श्री जितेन्द्र ने बताया कि यह पंडित हर प्रसाद शास्त्री का जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है। इस वर्ष समापन के अवसर पर गाजियाबाद में बड़े स्तर पर साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसकी संरचना शुरू हो गई है एवं आगामी 14 अक्टूबर को गाजियाबाद में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे विश्व से कवि एवं अतिथिगण हिस्सा लेंगे। संरक्षक सत्यप्रकाश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह का श्रेष्ठ संचालन कवयित्री श्रीमती मधु शर्मा ने किया। माँ सरस्वती की कृपा और आप सब का स्नेह बना रहे।