Dainik Athah

पखवाड़े के दौरान बनाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड: राकेश कुमार सिंह

  • आयुष्मान भव: 3.0 पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक
  • आयुष्मान भव: 3.0 योजना का व्यापक प्रचार मे करेंं सहयोग: जिलाधिकारी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आयुष्मान भव: 3.0 पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। इस दौरान जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके भी अभियान चलाकर कार्ड बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा राशन कार्ड में जिन परिवारों के सदस्यों की संख्या छह या इससे अधिक है उन्हें भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा।

शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को जनसमुदाय तक पहुंचाने हेतु अभियान संचालित किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान के सफल संचालन हेतु पांच प्रमुख घटक बताये जिनमें सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जायेगा। सेवा पखवाड़ा में स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान भी संचालित किया जायेगा। इसके साथ ही अंगदान की शपथ भी दिलाई जाएगी। आयुष्मान आपके द्वार 3.0, जिसमें ऐसे समस्त पात्र लाभार्थी जिनका आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बना है उनका आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही समस्त ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड में छह या इससे अधिक सदस्य है उन परिवारों के समस्त सदस्यों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत: स्व-पंजीकरण का उपयोग करके कार्ड निर्माण कराया जा सकता है। एफएलडब्ल्यू, उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस), कार्ड निर्माण एजेंसियों, स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकतार्ओं आदि का उपयोग करके कार्ड निर्माण में सहयोग प्राप्त किया जायेगा घर-घर ई-केवाईसी या कार्ड डिलीवरी की जाएगी।

आयुष्मान मेला का प्रारंभ 17 सितम्बर से किया जायेगा। उन्होंने 90 ग्रामीण एवं 65 शहरी हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र में प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान मेला आयोजित किया जायेगा जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। उन्होंने कहा पांच वर्ष से अधिक समस्त नागरिकों की आभा आई.डी. बनायीं जाएगी, उक्त समस्त केन्द्रों के क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक समस्त नागरिको का उच्च रक्तचाप, मधुमेह और तीन सामान्य कैंसर यानी मुंह, स्तन और गर्भाशय कैंसर जैसी बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग एवं टीबी की जांच भी की जाएगी। उन्होंने बतायाा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय लोनी, 15 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 50 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक रविवार को आयुष्मान मेला का आयोजन किया जायेगा। उक्त मेले में 5 वर्ष से अधिक समस्त पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। 5 वर्ष से अधिक समस्त नागरिकों की आभा आई.डी. बनायीं जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त समस्त केन्द्रों के क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक समस्त नागरिको का उच्च रक्तचाप, मधुमेह और तीन सामान्य कैंसर यानी मुंह, स्तन और गर्भाशय कैंसर जैसी बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से रोगियों का उचित उपचार प्रदान किया जायेगा। इस कार्य में जनपद के संतोष मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक भी सी.एच.सी जाकर परामर्श प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान सभा 2 अक्टूबर को समस्त 294 शहरी वार्ड एवं 205 ग्राम पंचायतों में आयोजित की जायेगी। जिसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण, संचारी रोग एवं गैर संचारी रोगों के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा।

आयुष्मान ग्राम: आयुष्मान ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायतो को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने शत-प्रतिशत उपलब्धि आयुष्मान कार्ड वितरण, 5 वर्ष से अधिक समस्त नागरिकों का आभा आई.डी., क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक के समस्त नागरिकों का उच्च रक्तचाप, मधुमेह और तीन सामान्य कैंसर यानी मुंह, स्तन और गर्भाशय कैंसर जैसी बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग, एवं टीबी की जांच की हो।

राकेश कुमार सिंह ने बताया आयुष्मान भव: पोर्टल विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से स्वत: अद्यतन होगा। जिसके आधार पर राज्य एवं जनपदवार रैंकिंग तैयार की जायेगी, जिसके आधार पर जनपदों को पुरस्कृत किये जाने की योजना है। राज्य द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले जनपद को ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के अन्तर्गत उपलब्धि के अनुसार पुरस्कृत किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के ऐसे लाभार्थी परिवार जिनमें 6 अथवा 6 से अधिक सदस्य हैं, उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा जिसके लिए उन्हें अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान हॉस्पिटल जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर अपनी केवाईसी करनी है।
आयुष्मान लाभार्थी स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने हेतू ँ३३स्र२://ुील्लीा्रू्रं१८.ल्लँं.ॅङ्म५.्रल्ल/ लिंक पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। अपने स्वास्थ्य की पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु आभा आईडी कार्ड जनरेट करने के लिए लिंक ँ३३स्र२://ँीं’३ँ्र.िल्लँिे.ॅङ्म५.्रल्ल/१ीॅ्र२३ी१ पर जाकर स्वयं आभा आईडी बनाई जा सकती है।
जनपद गाजियाबाद में 63589 ऐसे राशन कार्ड वाले परिवार हैं जिनमें 6 अथवा 6 से अधिक सदस्य है। इन परिवारों में लाभान्वित सदस्यों की कुल संख्या 4 लाख 20 हजार 7 सौ 19 है। इसके अतिरिक्त ऐसे लाभार्थी परिवार जिनका पूर्व में नाम आया हुआ है तथा उनके आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने हैं अथवा एक अथवा एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बने हैं, शेष बाकी है, उनके आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। शासन स्तर से प्राप्त पीवीसी कार्डों के वितरण का शत प्रतिशत कार्य भी किया जाना है। आयुष्मान सभा में ऐसे लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा जिन्होंने आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपचार प्राप्त किया है। उनके अनुभव का वर्णन अन्य लाभार्थियों को प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *