Dainik Athah

दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो वाईडन ,केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने किया स्वागत

अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. विजय कुमार सिंह ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित 18वें जी 20 शिखर सम्मेलन में पधारने पर नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

यह गर्मजोशी भरी ऐतिहासिक मुलाकात भारत के समृद्ध नेतृत्व व नए भारत का प्रतीक है। इसके साथ ही सम्मलेन में पधारे इजिप्ट के राष्ट्रीय अब्देल फतह अल सीसी का भी भव्य स्वागत किया। राष्ट्रपति जो वाइडन के दिल्ली आगमन पर हवाई अड्डे पर चक दे इंडिया की धुन व अंग्रेजी गाना शेप ऑफ यू व भारतीय संगीत के साथ स्वागत हुआ। अतिथि देवो भवः की धारणा के साथ अतुल्य, संकल्पित और समृद्ध भारत में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान का भी वी.के. सिंह ने इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

अंत में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग का केंद्रीय राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने भारत की धरती पर स्वागत किया। वसुधैव कुटुंबकम की भावना और संस्कृति के साथ भारत में मेंहमानों का स्वागत किया जा रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व में भारत नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यह भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला जी 20 शिखर सम्मेलन है। आगामी 2 दिनों में भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के तमाम उपस्थित नेताओं के साथ सार्थक चर्चा करेगा। दृढ़ विश्वास के साथ भारत जी 20 शिखर सम्मेलन में मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *