शुक्रवार को 17 भूखंडों की हुई नीलामी, बोलीदाताओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जीडीए की विभिन्न योजनाओं मेंअलग अलग क्षेत्रों के भूखंडों की नीलामी की प्रक्रिया शुक्रवार को लोहिया नगर में हुई। नीलामी प्रक्रिया जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह,विशेष कार्याधिकारी सुशील कुमार चौबे,नगर नियोजक राजीव रत्न शाह के अलावा अन्य अधिकारियों की देख रेख में सम्पन्न हुई। सीपी त्रिपाठी ने बताया कि नीलामी में बोली दाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नीलामी शुरू होते ही 41 टोकन कटाए गए। नीलामी में विभिन्न योजनाओं के आवासीय,व्यावसायिक,शैक्षणिक,चिकित्सा भूखण्डों को शामिल किया गया। सामुदायिक केद्रो को 10 साल के लीज पर संचालन के लिए दिए जाने,बस अड्डे के पास टैम्पो स्टेण्ड को वार्षिक किराए पर दिए जाने की नीलामी कराई गई। उन्होंने बताया कि मधुबन बापूधाम योजना के 10 व्यावसायिक भूखण्ड,5 आवासीय भूखंड,इंदिरापुरम योजना ज्ञान खण्ड 3,के 1 आवासीय भूखण्ड व वैशाली के 1 कुल 17 भूखण्डों की नीलामी की गई जिससे जीडीए को करीब 12.74 करोड़ की आय होगी। इससे जीडीए शहर के विकास पर खर्च करेगा। उन्होंने बताया कि जीडीए की रिक्त संपत्तियों की नीलामी हर शुक्रवार को नियत समय व स्थान पर की जाएगी।