Dainik Athah

ऐतिहासिक दंगल में पहुंचे मनोज धामा, पहलवानों का किया उत्साहवर्धन

विधायक मदन भैया ने विजयी पहलवानों को किया सम्मानित

अथाह संवाददाता
लोनी।
प्रतिवर्ष हरियाली तीज के मौके पर आयोजित होने वाली ऐतिहासिक कुश्ती प्रतियोगिता में शनिवार देर शाम लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा और खतौली से रालोद विधायक मदन भैया पहुंचे और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। जावली के सर्वोदय इंटर कॉलेज में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में देशभर के कई दिग्गज पहलवानों और हिंद केसरी जैसे खिताबों को जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों की मौजूदगी में विभिन्न क्षेत्रों के पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और एक दूसरे को चित्त करने के लिए कई हैरतअंगेज दांवपेंचों का प्रयोग किया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मदन भैया और बतौर विशिष्ट अतिथि लोनी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा भी पहुंचे और खिलाडियों को सम्मानित किया।

इस दौरान मनोज धामा ने अपनी तरफ से भी 31 हजार रुपए की कुश्ती आयोजित कराई और कार्यक्रम में उपस्थित खिलाडियों एवं हजारों की संख्या में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवा कुश्ती जैसे खेलों से दूरी बना रहे है और उनका खान पान भी आधुनिक दौर के चलते दूषित हो चला है। लेकिन जावली गांव में प्रतिवर्ष कुश्ती का आयोजन किया जाता है और युवाओं की प्रतिभा को निखारने का जो कार्य यहां के प्रमुख लोग कर रहे है वह प्रशंसनीय है। आज इस कुश्ती प्रतियोगिता में आने का अवसर देने के लिए मैं सभी आयोजकों और ग्रामवासियों का धन्यवाद करता हूँ और साथ ही जिस तरह से निकाय चुनाव में आप लोगों ने हमें भारी मतों से जिताने का कार्य है ,उसके लिए भी मैं आप सभी का आभारी हूँ। इसके अलावा मनोज धामा ने यह भी कहा कि जावली और नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी स्टेडियमों का सौंदर्यीकरण भी नगर पालिका के माध्यम से जल्द ही किया जाएगा ताकि खिलाडियों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में देशभर के पहलवानों के अलावा हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *