Dainik Athah

बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए जागरूकता जरूरी: जिलाधिकारी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत कार्यक्रम आयोजित

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के योजनान्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कक्षा 10 व कक्षा-12 में जनपद में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाली 19 बालिकाओं को 5000 रुपए का प्रतीकात्मक (डमी) चैक, सम्मान पत्र एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का मुमेन्टो देंकर प्रोत्साहित किया एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना” (कोविड- 19 ) योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे कक्षा 9 से 12 में शिक्षा प्राप्त करने वाले 37 बालक/बालिकाओं को लैपटॉप वितरण किया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं सेल्फी पॉइंट का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सेल्फी भी ली गई। कार्यक्रम में उपस्थित बालक ,बालिकाओं को जिलाधिकारी द्वारा अभिप्रेरित करते हुये कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बालक/बालिकाओं के मनोबल में वृद्धि होती है तथा उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग मिलता है। जनपद में समय-समय पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कार्यक्रम कराये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से बेटियों के शिक्षा, सुरक्षा एवं उनके स्वाबलम्बन में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है। उन्होंने प्रत्येक बालक एवं बालिका से व्यक्तिगत रूप से उनकी शिक्षा एवं आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी ली और उन्हें शिक्षा निरंतर जारी रखने को प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत गतिविधियों के माध्यम से समाज में बेटीयों के प्रति सकारात्मक सोच में अभिवृद्धि करने हेतु बल दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ ही विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी, राम उदरेज यादव, जिला विकास अधिकारी, शशि वार्ष्णेय, मनोज कुमार पुष्कर, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *