- मुरादनगर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
- नगर पालिका प्रांगण में भारत माता का चित्र एवं सेल्फी प्वाइंट रहे आकर्षण का केंद्र
अथाह संवादददाता
मुरादनगर। सरकारी, अर्ध सरकारी एवं शिक्षण संस्थानों में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में भारत माता का चित्र और बनाया गया सेल्फी प्वाइंट मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा।
रहीसपुर गांव में क्षेत्रीय विधायक अजीतपाल त्यागी ने ध्वजारोहण के बाद लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे लाखों वीर शहीदों अपने प्राणों का न्यौछावर कर दिया था। उन्होनें कहा कि युवा पीढ़ि को अमर शहीदों को नमन करना चाहिए और उनकी कुबार्नी को हमेशा याद रखे। उन्होंने कहा कि आज हम अमृत महोत्सव 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। जिसमें वीर शहीदों नमन कर सेना के जवानों को पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर रहे है। कार्यक्रम में नगर निगम गाजियाबाद की पार्षद सुमन, राजू, पूर्व पार्षद हरीश, राजबीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
नगर पालिका परिषद कार्यालय में चेयरमैन छम्मी चौधरी ने ध्वजारोहण किया। उन्होनें राष्ट्रगान के उपरांत लोगो को संबोधित किया। इस अवसर पर बसपा के पूर्व विधायक वहाब चौधरी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोगों का योगदान रहा था। देश को आजादी दिलाने में जिन अमर शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। आज हमें उन्हें नमन करना चाहिए। नगर पालिका परिषद कार्यालय में भारत माता का चित्र बनाया गया सेल्फी प्वाइंट मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार ने पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डा. राजपाल तोमर, सभासद सोनू त्यागी, अंशुल रस्तोगी, अशोक प्रजापति, नितिन कुमार, जुनैद, शिवा चौधरी, कुंवरपाल, धर्मेंद्र सिंह, मालू, फारुख कुरैशी, संजय जाटव, प्रदीप कुमार, वसीम, राजकुमार सिंहत अनेक लोग उपस्थित थे।
इसके अलावा ओमसन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अशोक गुप्ता, काईट में डायरेक्ट डा. ए गर्ग, ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज गोयल ने ध्वजारोहण किया। आईटीआई के प्रधानाचार्य देवी चरण सेठी, तेजपाल सिंह त्यागी कुशल पाल त्यागी डिग्री कॉलेज की प्राचार्य ने कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण किया। डा. शिखा रस्तोगी, ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी ने ब्लॉक परिसर में ध्वजारोहण के बाद अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।