जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
हिण्डन के विकास एवं प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु पर्याप्त जन जागृति की आवश्यकता: जिलाधिकारी
डस्ट कन्ट्रोल एवं समीर एप पर प्रदूषण से सम्बन्धित जानकारी को प्रस्तुत करें अधिकारी: विक्रमादित्य सिंह मलिक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैठक में समितियों द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों का संज्ञान लिया। समितियों द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना।
मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गाजियाबाद के नामित सदस्य द्वारा वर्किंग एवं नॉन किंग एस०टी०पी० की वर्तमान स्थिति के बारे मे जानकारी मांगी गयी। साथ ही डस्ट कन्ट्रोल एवं समीर एप पर प्रदूषण से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों की सूचना, जो क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गाजियाबाद के स्तर से अपेक्षित है उसे अविलम्ब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला गंगा समिति के सम्बन्ध मे बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि गंगा की सहायक नदी हिण्डन के विकास एवं प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु पर्याप्त जन जागृति की आवश्यकता है। अत: जिला पंचायती राज अधिकारी के स्तर से गठित ग्राम गंगा समितियों एवं स्थानीय निकायों द्वारा इस सम्बन्ध मे कार्य किया जाये तथा कृत कार्यवाही से समिति को अवगत कराया जाये ।
बैठक में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीएफओ मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुभांगी शुक्ला, डॉ.अमित एड.सीएमओ, रामानंद कुशवाह एड.डीसीपी, योगेन्द्र प्रताप सिंह डीआईओ, निधि सिंह डीएचओ अन्य विभागों के अधिकारी सहित जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति के सदस्य मौजूद रहे।