गाजियाबाद । स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. विजय कुमार सिंह ने मुरादनगर के गांव आटोर, नगला में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रवासियों से मिलकर हाल जाना और उन्हें राहत सामग्री वितरित की। बीते समय में हिंडन नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण समीप गांवों में जलभराव की वजह से प्रभावित हुए थे।, जिसकी वजह से गांव वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को समझते ,सुनते हुए उनके रहने, खाने, पीने के लिए डॉ. विजय कुमार सिंह ने व्यवस्था कराई और सभी को आश्वस्त किया कि इस परिस्थिति में वह एक अभिभावक की तरह उनके साथ हैं, उनके मददगार के रूप में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। सांसद ने संबंधित अधिकारियों से बात कर उन्हें निर्देश दिए कि किसी भी तरह की किसी भी क्षेत्रवासी को समस्या नहीं होनी चाहिए। यदि कोई भी संभव आवश्यकता हो तो आप तत्काल उसका प्रबंध करें। कार्यक्रम के दौरान मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी, एस.डी.एम. विनय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान रणबीर सिंह, पुलिस अधिकारी, ग्रामवासी, संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।