Dainik Athah

डीएम ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

  • डीएम ने की सभी जनमानस से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करने की अपील
  • दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एआरटीओ (प्रवर्तन) ने दी विस्तृत जानकारी

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। प्रदेश मुख्य सचिव परिवहन के द्वारा जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर  17 जुलाई से 31जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन आईएमएस, लालकुआं कैम्पस में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी जनमानस से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करने की अपील की और सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ (प्रचार वाहन) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।जिलाधिकारी ने समस्त जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर पैदल या वाहन के माध्यम से चलते हुए यातायात के नियमों का पालन करें। सुरिक्षत चलना ही बचाव का एकमात्र रास्ता है। दोपहिया मोटर वाहनों को चलाते समय या सवारी करते समय हैलमेट जरूर लगाये। कार इत्यादी वाहनों पर या​त्रा करने पर सीट बैलट जरूर लगाये। रांग साइड पर बिल्कुल भी वाहन ना चलाये। इसके साथ​ जिलाधिकारी से सम्बंधित विभाग को दिशा निर्देशित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राघवेन्द्र सिंह गौर एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु किये गये समेकित प्रयास, सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन को जागरूक करने तथा शैक्षिणक संस्थाओं में नयी पीढ़ी को सड़क सुरक्षा के प्रति संवदेनशील बनाने की जानकारी दी।से  कार्यक्रम के दौरान माँ तारा फाउण्डेशन एनजीओ द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में एक लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया और कार्यक्रम समापन के दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गयी।कार्यक्रम में रामानन्द कुशवाहा अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) भवतोश शंखधर मुख्य चिकित्साधिकारी, राजेश श्रीवास जिला विद्यालय निरीक्षक,  राम राजा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रशासन), राघवेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, मनोज कुमार मिश्रा एआरटीओ (प्रवर्तन), एन०के० वर्मा व  राजेश कुमार सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, आई०एम०एस० कॉलेज चेयरमेन राकेश छारिया उपस्थित रहें। कार्यक्रम में जनपद के स्कूलों के प्रधानाचार्य ,प्रबन्धक , अध्यापक ,मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालक ,प्रदूषण जाँच केन्द्र के संचालक, वाहन डीलर्स के प्रतिनिधियों सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त स्टेक होल्डर्स व छात्र-छात्राओं सहित लगभग 500 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *