कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक विभाग ने किया रूट डायवर्जन
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। कांवड़ियों की बढ़ती आमद को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात रामानंद कुशवाहा ने रूट डायवर्ट की बाबत विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के हल्के वाहनों को डासना से मेरठ की ओर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर डासना इनमेंनटेक कॉलेज के पास से डायवर्ट कर एन एच 9 का प्रयोग करते हुए हापुड़ होकर मेरठ की ओर जा सकेंगे।
इसी प्रकार एएलटी चौराहा से सभी प्रकार के हल्के चार पहिया दोपहिया वाहनों का मेरठ जाने वाली अप लेन में संचालित होने वाले वाहनों को एएलटी चौराहा से डायवर्ट कर जिन्हें मेरठ जाना है उन्हें एएलटी चौराहा से हापुड़ चुंगी होते हुए आत्माराम स्टील से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 9 का प्रयोग करते हुए मेरठ को भेजा जा रहा है। साथ ही ऐसे वाहन जिन्हें मुरादनगर जाना है उन्हें हापूड चुंगी से डासना से कनौजा मार्ग होते हुए एवं मोदीनगर जाने वाले वाहनों को हापूड चुंगी से डासना होकर हापुड़ से भोजपुर होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। उन्होंने कहा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 34 की दोनों अप एवं डाउन लाइन केवल कांवड़ियों के लिए आरक्षित हैं। कावड़ियों के वाहन जो जल लेने हरिद्वार जा रहे हैं इन मार्गों का प्रयोग कर हरिद्वार की ओर जा सकेंगे।