अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। बार बार की चेतावनी के बाद भी महानगर में अवैध निर्माण करने वाले कालोनाइजर बिल्डर बाज नहीं आ रहे,जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा जीडीए मानकों के विपरीत किए जा रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जीडीए विशेषाधिकारी,प्रवर्तन जोन 4 प्रभारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में प्रताप विहार सिद्धार्थ विहार में बिल्डर सुनील यादव द्वारा पांच मंजिला अवैध भवन निर्मित किया गया था तथा प्रथम तल पर चार दुकानें बनाई गई थी जिसे जीडीए के पीले पंजे ने ध्वस्त कर अनुपयोगी किया। इसके साथ ही पुस्ते के पास अरुण भाटी द्वारा पूर्व में किए गए अवैध फ्लैट को ध्वस्त किया। सेक्टर 11 प्रताप विहार जी 43 में व्यवसायिक गतिविधि हेतु तैयार किए भवन का शटर तुड़वाया गया। प्रभारी गुंजा सिंह ने कहा कि कुछ भवनों में शमन मानचित्र जमा कराए जाने के लिए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई बताया गया कि उक्त लोगों को पूर्व में नोटिस दिया गया था लेकिन निर्माणकर्ताओं ने शमनित स्वीकृत नही कराया।
ध्वस्तीकरण के दौरान उक्त लोगों ने विरोध किया जिसे मौजूद पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया गया। प्रभारी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बार बार समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को चेताया जा रहा है कि बिना जीडीए में जांच पड़ताल के बिना कोई भी भूखंड फ्लैट न खरीदें जिससे उन्हें आर्थिक हानि न हो। इस मौके पर प्रभारी के अलावा सहायक अभियंता प्रबुद्ध राज सिंह,ए के सिंह,अवर अभियंता गणेश चंद जोशी,मनोज वशिष्ठ,अनिल कुमार सिंह,चन्द्रमौलि पांडेय,सभी सुपरवाइजर,जीडीए पुलिसबल मौजूद रहा।