Dainik Athah

भाजपा की सोशल मीडिया संवाद में 250 से अधिक वालंटियर्स ने लिया हिस्सा: नितिन जिंदल

हिमाचल  प्रदेश के प्रभारी एवं नगरोटा जम्मू से विधायक देवेंद्र सिंह राणा मुख्य अतिथियों के रूप में हुए शामिल

अथाह सवांददाता
मोदीनगर।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महासंपर्क अभियान के अंतर्गत बागपत लोकसभा की मोदीनगर विधानसभा में  एक सोशल मीडिया संवाद एस. आर. एम. यूनिवर्सिटी, सीकरी कलां, मोदीनगर में संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने मंच के माध्यम से सोशल मीडिया के महत्व, उसकी कार्यप्रणाली एवं आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी।प्रभारी ने बताया धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर पर्यटकों की संख्या बड़ी और इस साल लगबग 2 करोड़ पर्यटकों आने की संभावना है देश ने वो दिन भी देखा तब टेकनोलॉजी को लाने में घोटाले हुए, 80 के दशक में डिजिटल क्रांति में भागीदार न बन पाने वाला भारत आज के दौर में डिजिटल क्रांति का नेतृत्व कर रहा है. मोदी सरकार के 9 सालों में टेक्नोलॉजी के प्रयोग से ग़रीब का जीवन सुधरा और सरकार के कामकाज में सुलभता आई. डिजिटल इंडिया को प्राथमिकता बनाकर जहाँ हाई-स्पीड इंटरनेट से गाँवों को भी जोड़ा गया

वहीँ जन-जन तक सरकार की ऑनलाइन सुविधायें पहुंचाकर बिचौलियों की दुकान गिराई और सभी को तेजी से और बिना किसी भेदभाव के लाभ पहुँचाया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, जिलाध्यक्ष  दिनेश सिंघल, विधायक डॉ मंजु शिवाच, नगर पालिका चेयरमैन विनोद जाटव, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, सत्येंद्र त्यागी,  सत्यवीर राघव, अंबर स्वामी, नितिन जिंदल, अमित सिंघल, नीरज माहेश्वरी, दीपेश तोमर (बागपत), देव सोनी (मेरठ), महेश तायल, डॉ. अनिला आर्य, स्वदेश जैन, देवेन्द्र चौधरी, अमित चौधरी,  नितिन मित्तल, विजय बाल्मीकि, अमित तिसावर, सभासद ललित त्यागी, मनोज अग्रवाल, कनक अग्रवाल, नंदनी अग्रवाल, विधि, हेमंत पालीवाल, आशा बंसल, स्तुति गुप्ता, अपराजिता सिंह, गीता कौशिक, सीमा कौशिक, रीता बक्शी, अनीता रानी, डॉ शालनी नय्यर, रुचि गुप्ता, वंदना गर्ग, सीमा अरोडा, संगीता महेश्वरी, नीरज तेवतिया, साधना शर्मा, पिंकी चौधरी, रोहित खटीक, आकाश शर्मा, डॉ. नवेन्द्र गौड़, जितेन्द्र चितोडा, पुनीत कंसल, नीटू चौधरी, विपिन त्यागी, नवीन जायसवाल, भाजपा समर्थक मौजूद रहे।

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *