Dainik Athah

मोदीनगर से गाजियाबाद तक भीषण जाम, रूट डायवर्ड कर निकाले वाहन

बीच रोड पर खराब हुई मशीन को ठीक करने में जुटे मैकेनिक

अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
मेरठ रोड पर रविवार को बीच सड़क पर आरआरटीएस की पटरी बिछाने वाली मशीन खराब होने से एक तरफ भीषण जाम लग गया। सुबह से ही मोदीनगर से गाजियाबाद तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कुछ देर का रास्ता तय करने में घण्टों का समय लगा। यातायात सुधार के लिए ए डीसीपी ने मोदीनगर के राज चौपला से रूट डायवर्ड कर वाहनों को हापुड़ जाने वाले रास्ते से निकाला।

यातयात अपर पुलिस उपायुक्त रामानंद कुशवाहा ने बताया कि भारी भरकम मशीन को क्रेन से भी नहीं उठाया जा सकता है उन्होंने कहा जब तक मशीन ठीक नही हो जाती तब तक वाहन की आवाजाही बाधित रहेगी। इसलिए वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए रूट को डायवर्ड किया गया है। बता दे कि रैपिड रेल के रूट निर्माण में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली बेहद वजन वाली मशीन बीच रोड पर अचानक खराब हो गई। करीब 250 टन वजन की मशीन को क्रेन भी नही इधर से उधर कर सकती, इसीलिए रोड पर मशीन खराब होने से वाहनों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। देखते देखते मोदीनगर से गाजियाबाद आने वाली साइड पर भीषण जाम लग गया वाहनों की लंबी कतार लग गई। आरआरटीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि पटरी बिछाने वाली क्रेन खराब हुई थी जिसे अब रोड से हटा दिया गया है और वाहन के लिए यातायात सुचारू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *