Dainik Athah

केंद्रीय राज्य मंत्री वी के सिंह ने स्वनिधि महोत्सव का किया शुभारंभ

  • आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित हुई पीएम स्वनिधि योजना: वी के सिंह
  • पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन में आई है खुशहाली: डीएम राकेश
  • कुमार सिंह  प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच एवं अंत्योदय की भावना को कर रही है साकार योजना: राकेश कुमार सिंह

अथाह सवाददाता
गाजियाबाद। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज चंद्रपुरी  में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जनरल वी के सिंह ने स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ किया। जिसमें नगर निगम में पंजीकृत रेहड़ी पटरी वाले शामिल हुए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने  बताया कि इस योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए की सहायता राशि रेहड़ी पटरी वालों को दी जाती है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त कोरोना काल में इस वर्ग की कोई भी सुध लेने वाला नहीं था उस वक्त प्रधानमंत्री ने इनके बारे में सोचा और इन्हें ₹1000 की सहायता राशि देनी शुरू की, जो कि अब तक अनवरत चलती आ रही है। इसके अलावा इस योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को 10 हजार रुपए लोन की भी सुविधा बैंकों से उपलब्ध कराई गई थी। जिससे कि वह अपना रोजगार स्थापित कर सकें। उन्होंने रेहड़ी पटरी एवं लघु उद्योग करने वाले दुकानदारों को उनकी आय बढ़ाने एवं पीएम स्वनिधि योजना एवं अन्य योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के सम्बन्ध में प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन में खुशहाली आई है। यह योजना मा0 प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच एवं अंत्योदय की भावना को साकार कर रही है। एक छोटा स्ट्रीट वेंडर भी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सम्मान के साथ अपना जीवनयापन कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वनिधि महोत्सव में ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सरकार की आठ केंद्रीय योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि योजना में पात्र रेहडी पटरी वालों को 10 हजार का ऋण प्रदान किया जाता है। जिसे समय से अदा करने पर सात प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त होती है। 10 हजार का ऋण चुका देने पर 20 हजार रुपये का ऋण मिलता है। 20 हजार से बढ़ कर ये 50 हजार रुपये तक पहुंचता है। डिजीटल लेन-देन करने पर 1200 रुपये तक का वार्षिक कैशबैक प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री  एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये तथा पी एम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पीएनबी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं भारतीय स्टेट बैंक के स्वीकृत लाभार्थियों का ऋण वितरण कर चैक उपलब्ध कराये गये तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं एच0डी0एफ0सी0 बैंक द्वारा पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रथम ₹10000/-, द्वितीय ₹20000/- एवं तृतीय ₹50000/- की धनराशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे खाते में हस्तान्तरित की गयी। इसके अतिरिक्त रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों की स्टाल तथा डूडा द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वयं सहायता समूह गठन के अन्तर्गत गठित समूहों की महिलाओं द्वारा हाथ से निर्मित/तैयार किये गये सामान की प्रदर्शिनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम (नृत्य, गायन, मेंहदी कम्पटीशन एवं नुक्कड नाटक) भी प्रस्तुत किये गये।

इस कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त नगर निगम अरूण कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी डॉ सीमा, एलडीएम हिमांशु शेखर तिवारी, शहर मिशन प्रबन्धक भानूप्रिया सारस्वत, बन्दना, कौशलेन्द्र सिंह व समस्त सामुदायिक आयोजक डूडा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *