महामाया स्टेडियम व राजकीय कन्या इंटर कालेज में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स – 2022 का आयोजन 25 मई से 5 जून तक लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणासी, गौरखपुर एवं दिल्ली में पहली बार किया जाना है।, जिसके सफल आयोजन हेतु मशाल रैली द्वारा सम्पूर्ण उत्तर-प्रदेश में खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स – 2022 के तृतीय संस्करण के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मशाल रैली अभियान का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 5 मई को लखनऊ से प्रस्थान कर सीतापुर ,लखीमपुर, रामपुर,मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत होते हुए 14 मई को मशाल रैली ने गाजियाबाद स्थित महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रवेश किया। स्टेडियम में मशाल रैली के प्रवेश के दौरान टीम का खिलाड़ियों द्वारा बुके व माला पहनाते हुए भव्य स्वागत किया गया।
मशाल रैली की टीम रात्रिविश्राम के बाद सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यासरत खिलाड़ी व जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने टॉर्च रिले का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रद्युम्न कुमार खेलो इण्डिया गेम्स 2022 मशाल रैली नेतृत्वकर्ता एवं शुभंकर का मंच पर आगमन कर अतिथियों एवं अमित शर्मा व अन्य अन्तर्राष्टीय खिलाड़ियों को पौधा शॉल सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया गया। इसके उपरान्त करहेड़ा विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा योग नृत्य की प्रस्तुती की गयी तथा कु आकृति द्वारा शानदार दीप योग प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि प्रद्युम्न कुमार व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि ने जिलाधिकारी को खेलों इण्डिया मशाल भेट किया। जिलाधिकारी ने मशाल लेकर मैदान की ओर प्रस्थान किया तथा समस्त खिलाड़ियों द्वारा मैदान में मशाल के साथ मार्च पास्ट का भव्य नजारा खिलाड़ियों के बीच किया गया। जिलाधिकारी ने मशाल बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज विजयनगर को रवाना किया गया।
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज विजयनगर में मशाल रैली का भव्य आगमन करते हुए छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके उपरान्त आईएमएस (यूनिवर्सिटी कोर्सिस कैम्पस) आध्यात्मिक नगर डासना में मशाल रैली का भव्यतापूर्वक स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। तत्पश्चात खेलो इण्डिया मशाल रैली को जनपद गौतमबुद्धनगर के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर, डायरेक्टर डा अरूण कुमार सिंह आईएमएस ( यूनिवर्सिटी कोर्सिस कैम्पस) अधात्मिक नगर डासना, जिला विद्यालय निरीक्षक, विभा चौहान प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज विजयनगर, सुश्री पूनम विश्नोई उपक्रीड़ाधिकारी, सुदर्शन योग प्रशिक्षक, रिषी कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेन्द्र शर्मा सचिव जिला ऑलम्पिक संघ, राजकुमार, पूनम शर्मा, ज्योती चौहान, विक्रम सिंह, जनपद के गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ खिलाड़ी तथा स्टेडियम में कार्यरत समस्त कोच व स्टेडियम स्टाफ मशाल रैली में उपस्थित रहें।