अथाह संवाददाता
नोएडा। नोएडा सेक्टर-62 स्थित प्रेरणा भवन में प्रचार विभाग, मेरठ प्रांत एवं प्रेरणा शोध संस्थान न्यास, नोएडा एवं जन संचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में होने वाले प्रेरणाविमर्श -2023 के आधिकारिक पोस्टर को लॉन्च किया गया।
प्रेरणा विमर्श 2023 के समन्वयक प्रीतम (सह प्रचार प्रमुख, मेरठ प्रान्त) ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रेरणा विमर्श कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला तीन दिनों तक चलेगी। तीन दिवसीय यह विमर्श ‘स्व – भारत का आत्मबोध’ विषय पर आधारित है। यह विमर्श एक से तीन दिसम्बर 2023 को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के सभागार में आयोजित होगा। इसमें प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर विमर्शहोगा। इस विमर्श मे ंसमाज के विशिष्ट लोगों का बौद्धिक और मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
रविवार को प्रेरणा विमर्श 2023 की सफलता के लिए इससे जुड़े लोग उपस्थित रहे। इसी दौरान प्रेरणा विमर्श – 2023 के आधिकारिक पोस्टर को भी लॉन्च किया गया। कार्यक्रम के दौरान अलग- अलग आयामों की टोली बैठक भी सम्पन्न हुई। जहां कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्य योजना भी तैयार की गयी।
इस कार्यक्रम में कृपा शंकर (प्रचार प्रमुख, उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड), पदम (क्षेत्र प्रचार प्रमुख, पश्चिमी उत्तरप्रदेश), सुरेन्द्र सिंह (प्रचार प्रमुख, मेरठ प्रान्त), डा. अनिल त्यागी (सह प्रचार प्रमुख, मेरठ प्रान्त) मधु सूदन दादू, रवि श्रीवास्तव, अंणज त्यागी, प्रीति दादू, मोनिका चौहान, अनीता जोशी, डा. वीना हाडा, डा. प्रदीप कुमार, डा. मनमोहन सिंह, डा. अनिल निगम, श्याम किशोर, बी.के गुप्ता, शिव प्रताप, श्री प्रकाश श्रीवास्तव सहित मेरठ प्रांत के अलग-अलग विभागों से आए गणमान्य लोग उपस्थित रहे।