अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। झमाझम बरसात ने लीजेंड्स क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का मजा किरकिरा कर दिया। मैच न होने की सूरत में गुवाहाटी वारियर्स एवं इंदौर नाइट को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
वीवीआईपी नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही लीजेंड्स क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मैच गुरुवार को था। लेकिन शाम से ही मौसम बिगड़ना शुरू हो गया। शाम ढलते ढलते तेज बरसात शुरू हो गई। रात करीब 11 बजे तक मौसम साफ होने का इंतजार किया गया, लेकिन बरसात है कि रूकने का नाम नहीं ले रही थी। इस स्थितति में गुवाहाटी वारियर्स एवं इंदौर नाइट बनी संयुक्त विजेता घोषित की गई।
टीमों को पुरस्कार वितरण राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल, बीवीसीआई कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं बीवीसीआई उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, बीवीसीआई सेक्रेटरी सुधीर कुलकर्णी, जेके महिंद्रा, तरुण द्वारा किया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीसंत को सर्वश्रेष्ठ फिल्डर चुना गया। इसके साथ ही बेस्ट बेस्टमैन भानु सेठ को दिया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से विभोर त्यागी, वैभव त्यागी, विपिन सिरोही, नवाब साहब मेहताब, दीपक त्यागी, मनोज अहलावत, दिनेश शर्मा समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मायूस लौटे दर्शक
फाइनल मैच देखने बड़ी संख्या में दर्शक वीवीआईपी स्टेडियम पहुंचे थे। बरसात में दर्शक भीगते रहे। लेकिन मैच न होने पर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।