आज से कार्य बहिष्कार शुरू करेंगे विद्युत कर्मी
16 मार्च से 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे विद्युत कर्मी
अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति गाजियाबाद के तत्वधान में मुख्य अभियंता राजनगर से मशाल जुलूस निकाला गया जिसको कार्यालय के गेट पर ही पुलिस द्वारा रोक दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय गेट पर ही मशाल जलाकर सरकार विरोधी नारे लगाए और अपनी मांगे पूरी करने की मांग सरकार से की।बता दें कि 3 दिसंबर 2022 को विद्युत कर्मचारी संगठनों और सरकार के बीच समझौता हुआ था जिसका पालन ना होने पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में विद्युत कर्मियों द्वारा आंदोलन शुरू किया गया है जिसके तहत मंगलवार की शाम को 5 बजे मशाल जुलूस प्रत्येक जिले में निकाला जाना था। किंतु जुलूस निकालने से पहले राजनगर मुख्य अभियंता कार्यालय पर कवि नगर थाना पुलिस पहुंच गई और उन्होंने जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी। ऐसे में विद्युत कर्मियों ने कार्यालय के गेट पर ही मशाल जलाकर सरकार विरोधी नारे लगाए और सरकार से समझौते पालन करने की मांग की।
बुधवार की सुबह 10 से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में विद्युत कर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे वही 16 मार्च गुरुवार को रात्रि 10:00 बजे से 72 घंटे की संकेतिक हड़ताल भी विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा की जाएगी। इस आंदोलन में अभियंता अवर अभियंता कर्मचारी संविदा निविदा कर्मचारी व अन्य संगठन से जुड़े सभी विद्युत कर्मी सहयोग दे रहे हैं।