अवैध निर्माण के खिलाफ फिर शुरू हुई कार्रवाई
राजेंद्रनगर, दुर्गा इंडस्ट्रीयल एरिया में कार्रवाई के निर्देश
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। कुछ दिन शांत रहने के बाद जीडीए की प्रवर्तन टीम ने एक बार फिर से मानचित्र के विरूद्ध निर्माण करने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जोन सात राजेंद्रनगर में जहां कई भवनों को सील किया गया, वहीं दुर्गा इंडस्ट्रीयल एरिया में कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
अवैध निर्माण पर जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के कड़े रूख को देखते हुए अपर सचिव प्रवर्तन जोन सात ने निरीक्षण करने के बाद प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसके बाद राजेंद्रनगर सेक्टर दो में निर्माणाधीन भवन 2/ 17, 4/ 12 एवं 4/ 13 पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। यहां पर मानचित्र के विरूद्ध निर्माण किया जा रहा था। इसके साथ ही राजेंद्रनगर सेक्टर 3 में 9/ 17 एवं 11/ 107 को सील किया गया। राजेंद्रनगर सेक्टर पांच में निर्माणाधीन भवन संख्या 4/ 12, 4/ 6 बी पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही दुर्गा इंडस्ट्रीयल एरिया में अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराने के निर्देश दिये गये। स्थल निरीक्षण के समय जोन सात के सहायक अभियंता राजीव खुराना, अवर अभियंता अजय सिंघल, गोपाल कृष्ण, आसिफ हुसैन समेत प्रवर्तन कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।