अथाह ब्यूरो
साहिबाबाद।कैंसर एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है और इसका इलाज दिन प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है। इलाज का बढ़ता खर्च निम्न एवं सामान्य वर्ग के परिजनों का मनोबल ही तोड़ देता है। संस्था उम्मीद एवं संस्था आंचल के संयुक्त प्रयासों से निर्मित आंचल – C4U चैरिटेबल कैंसर सेंटर (निकट वैशाली मेट्रो स्टेशन गाजियाबाद ) अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है यहां पर सभी वर्ग के कैंसर मरीजों के लिए कैंसर की जांच एवं कैंसर का कीमोथेरेपी द्वारा सफल इलाज न्यूनतम दरों पर उपलब्ध है। विगत 4 वर्षों से यह चैरिटेबल कैंसर संस्थान कई हजार कैंसर मरीजों को एवं उनके परिवार जनों को लाभ पहुंचा चुका है।
संस्थाओं के इस प्रयास को आगे बढ़ाते हुए रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ ने संस्था को नवीनतम उपकरण जैसे कि मल्टी पैरा मॉनिटर, इन्फ्यूजन पंप इत्यादि उपलब्ध कराएं हैं। संस्था आंचल के डायरेक्टर डॉ संजीव शील ने बताया कि यह सारी सुविधाएं कैंसर मरीजों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेंगी। उद्घाटन समारोह में रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ ललित खन्ना जी. रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ के अध्यक्ष से रो. सुमेश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष और जेएसपी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रो. संजय जैन, क्लब सचिव रो. संजीव जैन और कोषाध्यक्ष रो. मुकेश अग्रवाल ने सेंटर का अवलोकन किया और यहां की व्यवस्था को देखा। उन्होंने सेंटर पर आए कैंसर मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा की एवं उनका मनोबल बढ़ाया। सीनियर कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ दीपक कुमार जैन एवं डॉ श्रद्धा जैन ने बताया कि आर्थिक अभावों के चलते कई कैंसर मरीज अपना इलाज नहीं करा पाते हैं ऐसे मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। उद्घाटन समारोह में अन्य समाजसेवी मौजूद थे।