एनजीटी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों का पालन नहीं कर रही लोनी नगर पालिका
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। रालोद विधायक मदन भैया ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखकर लोनी नगर पालिका परिषद पर एनजीटी व उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों का अनुपालन ना करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। दिए गए पत्र में विधायक मदन भैय ने कहा कि 1 फरवरी 2021 में नगर पालिका परिषद लोनी ने प्रमुख सचिव नगर विकास के समक्ष शपथ पत्र प्रस्तुत कर एनजीटी के आदेशों का पालन करने की बात कही थी लेकिन लोनी नगर पालिका परिषद ने आज तक एनजीटी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों का पालन नही किया। सफाई एजेंसी आदेशों को दरकिनार कर करते हुए जगह-जगह कूड़े में आग लगाई जा रही है और खुली गाड़ियों से कूड़े को ले जाया जा रहा है। पालिका परिषद लोनी के द्वारा एनजीटी के आदेशों की अवहेलना करने पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति हेतु 25000 का जुर्माना किया जा चुका है। बावजूद इसके निकाय व सफाई कार्य कर रही एजेंसी पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई । पूर्व में एनजीटी के आदेश पर निकाय व सफाई एजेंसी पर जुर्माना होने पर संबंधित तत्कालीन अधिकारी व सफाई एजेंसी पर कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया था लेकिन आज तक शासन प्रशासन ने एनजीटी के आदेशों की अवहेलना करने पर पालिका के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने कार्यवाही करने की मांग की है।