उत्तर प्रदेश में 14 आईएएस के तबादले
अथाह ब्यूरो ,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को कई आईएएस अफसरों का कार्यक्षेत्र बदला है। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को पदोन्नति करते हुए खेलकूद विभाग का सचिव नियुक्त किया है। जबकि उनके स्थान पर जौनपुर के डीएम मनीष वर्मा को जीबी नगर का डीएम बनाया गया है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण को हटाकर उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे नोएडा रविंद्र सिंह को डीएम शामली बनाया गया है।विशेष सचिव आबकारी लखनऊ रविन्द्र कुमार को बलिया का डीएम, शामली डीएम जसजीत कौर डीएम सुल्तानपुर, सौम्या अग्रवाल डीएम बलिया को प्रभारी आयुक्त बरेली मंडल ,अक्षत वर्मा सीडीओ सीतापुर को सीडीओ प्रयागराज, संतोष कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा को महराजगंज का मुख्य विकास अधिकारी, पंचायती राज लखनऊ अनुज कुमार झा को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। राजेश कुमार स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव प्रभारी आयुक्त एवं प्रभारी निदेशक उद्योग,रवीश गुप्ता डीएम सुल्तानपुर को अपर महानिरीक्षक निबंधन,प्रमोद कुमार उपाध्याय अपर महानिरीक्षक निबंधन को निदेशक पंचायती राज के पद पर भेजा गया है।