होली से पहले गाजियाबाद में चौकों- छक्कों की बौछार
- 27 फरवरी से 5 मार्च तक वीवीआईपी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा आयोजन
- पूरे देश से 200 क्रिकेटर लेंगे भाग, दिग्गज क्रिकेटर भी आयेंगे नजर: प्रवीण त्यागी
- वेटरन्स क्रिकेटरों के टूर्नामेंट में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच: रविंद्र त्यागी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के वीवीआईपी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के क्रिकेट प्रेमियों को चौकों- छक्कों की बौछार देखने को मिलेगा। यहां पर क्रिकेट का हर रंग नजर आयेगा। इसके साथ ही पुराने दिग्गज क्रिकेटर भी इस आयोजन की शोभा बढ़ायेंगे। यह पूरा आयोजन बीवीसीआई (बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया) के बैनर के नीचे होगा।
शुक्रवार को आयोजन की जानकारी देते हुए बीवीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नार्थ जोन के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने वीवीआईपी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मीडिया से बात करते हुए बताया कि 27 फरवरी से पांच मार्च तक होने वाली टी- 3 वेटरन डबल विकेट क्रिकेट चैंपियनशिप में देशभर के वेटरन क्रिकेटर भाग लेंगे। इनमें टेस्ट खिलाड़ियों के साथ ही दिलीप ट्राफी, रणजी ट्राफी समेत अन्य टूर्नामेंट में खेल चुके खिलाड़ियों के साथ ही ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है जिन्हें चाहे टेस्ट में मौका नहीं मिल सका, लेकिन वे शानदार क्रिकेटर है। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को उद्घाटन के दिन 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव, मदन लाल, दिलीप वेंगसरकर, मनोज प्रभाकर, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, प्रवीण कुमार, मोहम्मद कैफ, शैफाली बग्गा समेत अन्य क्रिकेटर मौजूद रहेंगे।
प्रवीण त्यागी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में देशभर की एक 96 टीमें भाग लेंगी। इनमें 192 खिलाड़ी होंगे। हर टीम में दो खिलाड़ी होंगे। डबल विकेट के नियमों के अनुसार हर टीम तीन ओवर खेलेगी। यदि कोई खिलाड़ी आऊट होता है तब भी वह बाहर नहीं आयेगा। आऊट होने पर 8 रन माइनस हो जायेंगे। हर टीम गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी करेगी, लेकिन क्षेत्ररक्षण वीवीआई एकेडमी के क्रिकेटर और स्थानीय खिलाड़ी करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मैचों का वीवीआईपी यू ट्यूब न्यूज चैनल पर सीधा प्रसारण होगा। मैच के उद्धाटन और समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।
आयोजन का जिम्मा संभाल रही उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने बताया कि जो खिलाड़ी टी- 3 टूर्नामेंट खेलेंगे वो ही अक्टूबर में देहरादून में होने वाली इंडियन वेटरन लीग का हिस्सा होंगे। उन्होंने बताया कि यह गाजियाबाद के क्रिकेट प्रेमियों का सौभाग्य है कि इतना महत्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट गाजियाबाद के वीवीआईपी स्टेडियम में हो रहा है। इन खिलाड़ियों में जो अच्छा खेलेगा उसे लीग की फ्रेंचाइजी भी खरीद सकेगी। इसकी बोली का बेस प्राइज 50 हजार रुपये से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के रहने- सहने और आने जाने के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं जो उच्च कोटि के होंगे।इस मौके पर मुख्य रूप से दीपक त्यागी, गणेश शर्मा, मनोज अहलावत समेत अन्य लोग मौजूद थे।