Dainik Athah

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के दिए  निर्देश

अथाह सवांददाता
गाजियाबाद।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने बैठक का आरंभ करते हुए पीपीटी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओ के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर 99% नगर व 96% ग्रामीण क्षेत्र विद्यालय संतृप्त हैं। निर्माण हेतु उपलब्ध 52 यूनिट्स के समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत किए गए कार्यों का भी विवरण प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण हेतु बीटीएफ और डीटीएफ का रोस्टर बना करके व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन पुनरस्मरण कराने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर इनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा विद्यालयों में अधिक से अधिक समय देने हेतु आदेशित किया।

उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं पाया जाता है तो कड़े कदम उठाने होंगे लेकिन प्रत्येक दशा में विद्यालयों की दशा एवं गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रतिबद्ध होना अनिवार्य होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा एसआरजी टीम से निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रगति तथा मेंटर्स द्वारा किसी विद्यालय में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के महत्वपूर्ण चरणों को जाना। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा स्वयं भी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण कार्यों की मॉनिटरिंग करें।  

इस अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी शशि वार्ष्णेय, समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र, वित्त एवं लेखाधिकारी मनप्रीत कौर, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, प्रवीण अग्रवाल, सर्वेश कुमार, हेमेंद्र सिंह, भूपेश कुमार, कुसुम सिंह, समस्त जिला समन्वयक डॉ0 राकेश, अरविंद शर्मा, रुचि त्यागी, विश्वास गौतम, सुशील कुमार, टिंकू कंसल, एसआरजी पूनम शर्मा, व विनीता त्यागी व एआरपी रेनू चौधरी, अंजू, शैलजा व वाणी, नमिता उपस्थित रहे।

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *