अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। बीते दिनों लोनी के रूप नगर में हुए हादसे के बाद शासन एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह ने सभी प्रवर्तन जोन में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रवर्तन जोन 4 के हापुड़ रोड पर कॉलोनाइजर के द्वारा विकसित की जा रही फ्लोरा एनक्लेव कालोनी पर जबरदस्त तरीके से तोड़फोड़ की जीडीए कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें खदेड़ दिया गया। पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था। बिल्डिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए कड़े प्रबंध किए गए थे। बता दें कि सुबह करीब 9:30 बजे जीडीए के प्रवर्तन जोन चार के प्रभारी आरके सिंह ने पुलिस लाइन के निकट एकत्र होने के आदेश दिए इस बीच सभी को निर्देशित किया गया कि जिस स्थान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जानी है वह लीक न होने पाए जिस प्राइवेट कंपनी के लोगों को बिल्डिंग की छतों पर छेद करने के लिए बुलाया गया था। उसे अतिरिक्त उपकरण एवं स्टाफ के साथ पहुंचने के आदेश दिए गए थे ।उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी कि हापुड़ रोड पर कॉलोनाइजर के द्वारा फ्लोरा एनक्लेव के नाम से अनाधिकृत कॉलनी काटी जा रही है इस संबंध में कॉलोनाइजर को नोटिस भी दिया गया उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।
ReplyForward |