अथाह सवाददाता
गाजियाबाद। जिला जेल में बंद कैदियों के जीवन स्तर को सुधारने एवं मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने कौशल विकास मिशन के तहत चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कारागार में बंद कैदियों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें जिला कारागार में कैदियों को प्रशिक्षण देने हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं कारागार विभाग के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
कैदियों को प्रशिक्षण प्रदान किए जाने का उद्देश्य विभिन्न कारणों से कारावास की सजा पाए कैदियों के स्किल को सुधारना है। जिससे उन्हें अपनी जीविका अर्जित करने के लिए सक्षम बनाया जा सके और उन्हें नागरिक समाज में निषिद्ध गतिविधियों से दूर रखा जा सके। इसके लिए एक बैच में 20 से 30 अभ्यर्थियों का अनुमोदन कौशल विकास मिशन की गाइड लाइन के अनुसार किया जाना है। इन्ही तमाम मुद्दों को लेकर सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक और जिला कारागार विभाग व कौशल विकास मिशन के अधिकारियों के बीच विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर एसीपी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जिला समन्वयक पीयूष चंद्र एमआईएस अरुण कुमार पांडे एवं राहुल कुमार मौजूद रहे।