प्रधानमंत्री लखनऊ में तीन दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का करेंगे शुभारम्भ
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस 03 दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में विश्व स्तर के नीति निर्धारक, कारपोरेट्स नेतृत्व, व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डलों, एकेडेमी, विचार मंचों एवं प्रबुद्धजनों द्वारा प्रतिभाग कर प्रदेश के समावेशी विकास के लिये सामूहिक रूप से व्यावसायिक सम्भावनाओं एवं सहभागिता के अवसरों पर मंथन किया जाएगा। राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डालर इकॉनमी बनाने के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी के विजन को साकार करने की दिशा में अत्यन्त ही महत्वपूर्ण कदम है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ 10 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा एवं माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा 12 फरवरी को सायंकाल आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि समिट के आयोजन के पूर्व प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं विकास की ओर बढ़ते हुए कदमों पर विश्वास जताते हुए निवेशकों द्वारा लक्ष्य से कई गुना अधिक के एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित हुए हैं। उन्हांने बताया कि जनपद स्तर पर निवेशकों एवं उद्यमियों की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने एवं समिट के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये जनपद में 10 फरवरी को “जनपद स्तरीय निवेश कुंभ“ का आयोजन प्रातः 09:45 बजे से हिंदी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद पर किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं स्थानीय निवेशकों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद के सांसद एवं विधायकगण, प्रतिष्ठित उद्यमियों, निवेशकों, उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं निवेश से संबंधित विभागों के अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।