Dainik Athah

महिंद्रा थार का सेकेंड जेनेरेशन मॉडल लॉन्च

इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड 

नई दिल्ली
महिंद्रा ने पहले से ज्यादा धांसू लुक की नई ऑफरोडर कार महिंद्रा थार का सेकेंड जेनेरेशन मॉडल लॉन्च कर धूम मचा दिया है। इस कार के बारे में बीते काफी समय से लीक्स और रूमर्स सामने आ रहे थे। कार को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार सड़कों पर देखा गया। इसके सेकेंड जेनेरेशन मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। कॉस्मैटिक और मैकेनिक दोनों ही नजरिए से कार में काफी कुछ बदला गया है। इसे नए बीएस6 इंजन के साथ पेश किया गया है।

​महिंद्रा थार: डिजाइन

नई थार में पुराने मॉडल के ओवरऑल डिजाइन को कंपनी ने रिटेन किया है। यह ऑफरोड एसयूवी सेवेन स्लैट ग्रिल के साथ आती है। नई थार में पहले के मुकाबले ज्यादा कॉम्पैक्ट ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। कार में नए अलॉय वील्ज, रिडिजाइन टेल लाइट्स और नया रियर बंपर दिया गया है। अब कार के रियर में फ्रंट फेसिंग सीट्स दी गई है। पिछले मॉडल में रियर साइड फेसिंग सीट दी गई थी। इसके अलावा नई थार में रिमूवेबल टॉप, ऑल टेरेन टायर दिए गए हैं। नई थार AX और LX वेरियंट में लॉन्च की गई है।

​इंजन और पावर

नई थार 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

​महिंद्रा थार: इंटीरियर

नई थार ऑल ब्लैक इंटीरियर ले आउट के साथ आती है। कार में 7 इंच टचस्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ मल्टि इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, AC, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।

यहां पढ़े : Hyundai Elantra का N Line वर्जन कंपनी ने किया पेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *