Dainik Athah

माह जनवरी में जब्त की गयी 1.73 लाख ली. अवैध शराब, दर्ज किये गये 6,672 अभियोग

  • एनसीआर समेत समस्त सीमावर्ती जनपदों पर रखी जा रही चौकसी
  • गाजियाबाद में बिना ओकेजनल बार लाइसेंस लिए मदिरा परोसे जाने पर रेस्टोरेन्ट के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
  • मथुरा, शाहजहॉंपुर, बस्ती एवं गौतमबुद्धनगर में अन्य प्रान्तों से तस्करी कर लाई गई लगभग 15,922 बोतलें जब्त
  • जौनपुर में नकली शराब के कारोबार में संलिप्त रैकेट का किया गया पदार्फाश
  • अवैध शराब के विरूद्ध जारी रहेगी कार्यवाही

    अथाह ब्यूरो
    लखनऊ।
    अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश तथा आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा दिये गये निदेर्शों के अनुपालन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।
    भूसरेड्डी ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी कर लाये जाने वाले मदिरा के पकड़-धकड़ के लिये संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी के साथ-साथ विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। राष्ट्रीय/ राज्य राजमार्गों तथा लिंक मार्गों तथा इसके अतिरिक्त हरियाणा तथा दिल्ली के बार्डर पर जनपद एवं प्रवर्तन की टीमों के साथ सघन चेकिंग भी लगातार कराई जा रही है। साथ ही ईंट-भट्ठों, आरओ प्लांट, पुराने खंडहर तथा एकांत स्थित गोदामों, ढाबों एवं पेंट की दुकानों पर विशेष निगरानी रखने हेतु क्षेत्रीय आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
    आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी द्वारा अवगत कराया गया कि माह जनवरी 2023 अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कुल 64,795 छापे डाले गये। इन छापों में विभाग द्वारा 6,672 मुकदमें पंजीकृत किये गये, जिसके अन्तर्गत लगभग 1.73 लाख ब.ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी। अवैध शराब के कारोबार में संलग्न 2,166 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करायी गई। अभियान में लगभग 3,66,174 किग्रा लहन की बरामदगी की गई, जिसे मौके पर नष्ट किया गया और साथ ही शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये तथा कई भट्ठियां मौके पर तोड़ी गई। अभियान के दौरान तस्कारी के प्रयोग में लाये गये 30 वाहन भी जब्त किये गये।
    प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जनपद गाजियाबाद में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न रेस्टोरेंट एवं बारों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान आरडीसी स्थित द फूड वर्कशॉप रेस्टोरेंट के चतुर्थ तल पर बिना लाइसेंस लिए शराब पिलाते हुए एक अवैध बार पकड़ा गया। बरामद शराब की बोतलों को जब्त करते हुए अवैध बार के संचालक के विरुद्ध आबकारी की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गौतमबुद्धनगर में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक कन्टेनर से गैर प्रान्त की लगभग 750 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सेक्टर 63 नोएडा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

आबकारी आयुक्त ने बताया कि आबकारी की टीमें लगातार दुकानों की गहन चेकिंग कर रही है। मदिरा की गुणवत्ता के साथ छेड़छाड़ करने वाले तथा राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी अनुज्ञापी तथा विक्रेता को बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, तस्करी के विरूद्ध विभाग की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *