Dainik Athah

पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने वाली मशीनरी का किया जाये निमार्ण: गडकरी

ग्रेटर नोएडा में निर्माण क्षेत्र की मशीनरी की प्रदर्शनी का आयोजन

– बिल्डर्स एसोसिएशन की जनरल काउंसिल बैठक में किया गया पदाधिकारियों का किया गया सम्मान


अथाह संवाददाता

ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि निर्माण में काम आने वाली मशीनरी बनाने वाली कंपनियों को इलेक्ट्रिक, हाइड्रो एवं बायो फ्यूल पर आधारित मशीनों का निर्माण करना चाहिये जिससे पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो।
नितिन गडकरी मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में बिल्डर्स एसोसिएशन की अंतर्राष्टÑीय संस्था बॉउमा जो निर्माण क्षेत्र की मशीनरी का उत्पादन करती है द्वारा आयोजित एक्सपो में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान निर्माण क्षेत्र में काम आने वाली नयी मशीनों का प्रदर्शन किया गया। गडकरी ने कहा कि हाइवे निर्माण में भी इस प्रकार की मशीनों का उपयोग किया जा रहा है जिससे प्रदूषण कम हो। उन्होंने निर्माण कार्य में लगी कंपनियों से कहा कि वे प्रशिक्षण शिविर आयोजित करा अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनियां गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान दें। एक्सपो का उद्घाटन प्रदेश के उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया।


इस मौके पर बिल्डर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया की जरनल काउंसिल की बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में नितिन गडकरी एवं नंद गोपाल गुप्ता नंदी का स्वागत किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से एसोसिएशन के राष्टÑीय अध्यक्ष निमेश पटेल सभी महासचिव एवं उपाध्यक्षों के साथ ही पूर्व राष्टÑीय अध्यक्ष लालचंद शर्मा, यूपी स्टेट के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण त्यागी, पूर्व स्टेट चेयरमैन एवं वर्तमान में मेंबरशिप डेवलपमेंट कमेटी के आॅल इंडिया चेयरमैन संजय त्यागी, पूर्व स्टेट चेयरमैन एवं वर्तमान में बिल्डर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया की जल एवं स्वच्छता समिति के चेयरमैन रविंद्र त्यागी, वर्तमान स्टेट चेयरमैन संजय त्यागी, गौतमबुद्धनगर चेयरमैन रविंद्र नागर, मुजफ्फरनगर सेंटर चेयरमैन विवेक भाटी, बागपत से कुणाल त्यागी, बरेली से परवीत चौधरी, मोदीनगर कमेटी के चेयरमैन विपिन कुमार बॉबी, गाजियाबाद सेंटर के मनबीर त्यागी, संजय जैन, मनोज जैन, विजय बंसल समेत अन्य लोगों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *