Dainik Athah

मानचित्र स्वीकृति के सरलीकरण हेतु समिति का गठन

लखनऊ ,अथाह ब्यूरो

पोर्टल पर मानचित्र की स्वीकृति प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों के दृष्टिगत ओ0बी0पी0ए0एस0 पोर्टल के साफ्टवेयर तथा मानचित्र के स्वीकृति चरणों को सरलीकृत किये जाने एवं साफ्टवेयर में मानचित्र स्वीकृति की चेकलिस्ट को न्यूनतम रखे जाने के लिए सुझाव/सस्तुति शासन को उपलब्ध कराये जाने हेतु समिति का गठन किया गया है।
गठित समिति में सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग रणवीर प्रसाद अध्यक्ष तथा राकेश कुमार मिश्र विशेष सचिव, राकेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, अभिषेक पाण्डेय उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण, डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, शैलेश कुमार उपाध्याय उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक नगर एवं नगर नियोजन विभाग, रवि जैन निदेशक आवास बन्धु तथा जी0एस0गोयल सलाहकार आवास बन्धु को सदस्य नामित किया गया है। एक पखवाड़ा में यह समिति अपनी संस्तुति शासन को उपलब्ध करायेगी।
ज्ञातव्य हो कि प्रदेश के विकास प्राधिकरणों एवं उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद में लागू आॅनलाइन बिल्डिंग प्लान अपू्रवल सिस्टम (ओ0बी0पी0ए0एस0) पर लम्बित मानचित्रों के निस्तारण हेतु शासन द्वारा अभिकरणों में प्रत्येक बृहस्पतिवार को वर्चुअल माध्यम से मानचित्र समाधान दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है। तदक्रम में अभिकरणों द्वारा आयोजित समाधान दिवस का शासन स्तर पर पर्यवेक्षण भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *