अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपद कार्यालयों में लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उनसे प्रेरणा लेकर समाजवादी आंदोलन को मजबूती देने का संकल्प लिया गया।
शनिवार को सपा के प्रदेश मुख्यालय राजनारायण के चित्र पर रामगोविन्द चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, अम्बिका चौधरी, नारद राय, अरविन्द कुमार सिंह, वासुदेव यादव, डा. राजपाल कश्यप, विकास यादव, नवीन धवन बंटी आदि नेताओं ने माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें नमन किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्रांतिकारी नेता, लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी और डा. राममनोहर लोहिया के अनुपम शिष्य, महानतम समाजवादी नेतृत्व में से एक लोकबंधु राजनारायण को श्रद्धांजलि दी।
यादव ने कहा कि राजनारायण अन्याय के खिलाफ हमेशा मुखर रहे। आजादी के आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी। छात्र जीवन से ही समाजवादी विचाराधारा से जुड़ गए थे और आजीवन वे समाजवादी मूल्यों के लिए समर्पित रहे। उन्होंने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर जनता पार्टी के गठन में सक्रिय भागीदारी निभाई थी। वे मित्रों के मित्र और शत्रुओं के शत्रु थे। वे किसी के भी प्रति वैरभाव नहीं रखते थे।