अग्निशमन विभाग को मिले 220 फायरमैन रंगरूट , गाजियाबाद में हुई
समारोह में डीएम ने रिक्रूट फायरमैन को कर्तव्य के प्रति ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई
पासिंग आउट परेड के बाद 220 रिक्रूट फायरमैन अग्निशमन विभाग में शामिल हो गए
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश फायर सर्विस के लिए 220 रिक्रूट फायरमैनों की पासिंग आउट परेड शुक्रवार को हरसांव पुलिस लाइन में संपन्न हुई। मार्चपास्ट और फिर शपथ ग्रहण के साथ ही 220 रिक्रूट फायरमैन अग्निशमन विभाग के खेमे में शामिल हो गए।
दीक्षांत समारोह परेड में जिले के 18, मेरठ के 17, नोएडा के 48, मुजजफ्फरनगर के 19, सहारनपुर के 18, हापुड़ के 5, बागपत के 6, शामली के 7, बिजनौर के 34 और मुरादाबाद के 50 रिक्रूट फारयरमैन शामिल हुए। मुख्य अतिथि गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। परेड कमांडर अनुक्ष शर्मा, यतेंद्र कुमार और विकास कुमार धारीवाल नियुक्त थे, जिनकी कमांड पर 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के बैंड यूनिट धुन पर रिक्रूट ने मार्च पास्ट कया।
अव्वल आने वाले रिक्रूट हुए सम्मानित: दीक्षांत समारोह में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर की आंतरिक व बाहृय परीक्षा में अव्वल आने वाले रिक्रूट्स, परेड कमांडरों को सम्मानित किया गया। इनमें विशाल तोमर, अनुक्ष शर्मा, विकास कुमार, यतेंद्र कुमार, विकास कुमार धारीवाल और अनूप पांडेय शामिल रहे। इसके अलावा रिक्रूट फायरमैन विशाल तोमर ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर आरटीसी में सर्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। डीएम ने ये सभी रिक्रूट पुरस्कृत किए।
परेड ग्राउंड को दिया गया भव्य रूप
इस मौके पर परेड ग्राउंड को भव्य तरीके से सजाया गया। सलामी मंच के चारों तरफ कई प्रकार की रंगोली बनाई गईं। संपूर्ण परेड ग्राउंड पर रंगीन कपड़े के बैनरों और गुब्बारों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदर्शित किया गया। ग्राउंड पर जगह-जगह लोहे के पोल लगाकर झंडे फहराए गए थे।
कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ईरज राजा, एडीपीसी ज्ञानेंद्र सिंह, एसीपी निमिष पाटिल, बुलंदशहर सीएफओ प्रमोद शर्मा, गाजियाबाद सीएफओ राहुल पाल आदि मौजूद रहे।