अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के सख्त निर्देश के बावजूद अवैध निर्माणों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध निर्माण पर रोकथाम के लिए जीडीए वीसी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक बार फिर प्रवर्तन जोन 8 के अंतर्गत प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कालोनाइजरो द्वारा किए गए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
प्रभारी मानवेंद्र कुमार ने बताया कि जीतू ज्ञानी द्वारा चिरोड़ी रोड पर करीब 12 बीघा में बनाई जा रही साईं गार्डन कॉलोनी, ओमप्रकाश प्रधान द्वारा करीब 20 बीघा में निर्मित साईं धाम कालोनी, राजेंद्र प्रधान द्वारा 50 बीघा में निर्माणाधीन मिथिला विहार कॉलोनी में विकसित की गई चारदीवारी इलेक्ट्रिक पोल साइट ऑफिस एवं सड़क आदि को ध्वस्त किया गया।
कार्यवाही के दौरान निर्माणकर्ताओं ने ध्वस्तीकरण का विरोध किया लेकिन शांति व्यवस्था भंग ना हो इसके लिए प्राधिकरण पुलिस बल व थाना लोनी पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि अवैध कालोनियों में प्लाट भवन खरीद-फरोख्त ना करें। जोन प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान अधिशासी अभियंता के अलावा सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह अवर अभियंता रमाकांत तिवारी, राजेश कुमार शर्मा ,सीपी शर्मा प्राधिकरण दस्ता पुलिस बल व क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहा।