नई दिल्ली
सैमसंग इस साल तेजी से अपने नए डिवाइस लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में Samsung अब Galaxy Book Flex के बाद अब Galaxy Book Flex 5G लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे अक्टूबर में Samsung Galaxy Z Fold 2 के साथ लॉन्च कर सकती है।
लेट्स गो डिजिटल की एक खबर के अनुसार सैमसंग मे गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5G के लिए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन भी फाइल कर दिया है। इसके बाद से अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि Samsung इसे 5G वेरियंट में लॉन्च करने वाली है।
दूसरी कंपनी ने फाइल किया ट्रेडमार्क
ट्रेडमार्क को सैमसंग की जगह Abril Abogados नाम की एक कंपनी की तरफ से फाइल किया गया है। यह वही कंपनी है जिसने साल 2019 के जुलाई में में Galaxy Ax1 के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था। कई बार ट्रेडमार्क फाइलिंग में प्रॉडक्ट के नाम गैलेक्सी शब्द से शुरू नहीं होते।