Dainik Athah

जरूरतमन्दों को कम्बल बांटने एवं अलाव जलवाने की व्यवस्था समय की जाये: मुख्यमंत्री

जिलाधिकारी पारदर्शिता से करें कंबलों की खरीद: मुख्यमंत्री

वितरण कार्य से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए

मुख्यमंत्री ने सभी रैनबसेरों को तैयार करते हुए क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए

रैनबसेरों में समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, पुलिस द्वारा रैनबसेरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं

जिलाधिकारियों को रैनबसेरों का निरीक्षण कराने के निर्देश

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के मौसम में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमन्दों को कम्बल बांटने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कम्बल खरीद की कार्यवाही समय से करते हुए वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए। कम्बल वितरण की कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि खरीदे जाने वाले कम्बलों की दरें प्रतिस्पर्धी होनी चाहिए, क्योंकि सभी जनपदों द्वारा कम्बल खरीद की जाएगी। स्थानीय स्तर पर कम्बल निमार्ताओं की उपलब्धता होने पर कम्बल खरीद में इन्हें प्राथमिकता दी जाए।
मुख्यमंत्री ने सभी रैनबसेरों को तैयार करते हुए क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रैनबसेरों में समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के रैनबसेरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को रैनबसेरों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।

शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। यदि किसी जनपद को अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी, तो शासन द्वारा समय से धनराशि आवंटित कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *