अथाह ब्यूरो
लखनऊ। उड़ीसा में होने वाली हाकी विश्वकप चौम्पियनशिप की ट्राफी रॉची से 12 दिसम्बर को लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर ट्राफी का भव्य स्वागत किया गया।
ट्राफी एयरपोर्ट से शहीद स्मारक पार्क पर गयी वहां पर भव्य स्वागत के साथ फोटो सेशन किया गया। इसके पश्चात ट्राफी सैनिक स्कूल गयी जहां पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पश्चात विश्वकप ट्राफी खेल निदेशालय उप्र लखनऊ पहुंची। जहां पर उपनिदेशक खेल आरएन सिंह एवं एसएसमिश्रा ने ट्राफी का स्वागत किया। विश्वकप की ट्राफी सांय 3.30 बजे खेल निदेशालय से परिवर्तन चौक होते हुए सांय चार बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ ढोल नगाड़े के साथ पहुंची। केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में ट्राफी के अनावरण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेण्ट जोजफ ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव मंत्री, खेल एवं युवा कल्याण, विशिष्ट अतिथि डा. आरपी सिंह, निदेशक खेल एवं सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ ने हाकी विश्वकप ट्राफी का अनावरण किया। एयरपोर्ट से ट्राफी खुली जीप पर लायी गयी, जिसकी व्यवस्था रंजीत सिंह, सचिव जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा की गयी।
इस अवसर पर आनन्देश्वर पाण्डेय महासचिव उप्र ओलम्पिक संघ, गिरीश चन्द्र संयुक्त सचिव उप्र हाकी, अनिल अग्रवाल, चेयरमैन सेण्ट जोजफ ग्रुप, रजनीश मिश्रा, अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी, सुजीत कुमार ओलम्पियन, शकील अहमद ओलम्पियन, निशा मिश्रा सेवानिवृत्त क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी, रंजीत राज उपक्रीड़ाधिकारी, साधना सिंह, आनन्द कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य हाकी के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित थे।