- बेंगलुरु हिंसा में गई 3 लोगों की जान, 60 घायल
- पुलिस ने SDPI के नेता को किया गिरफ्तार
बेंगलुरु में हुई हिंसा के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है. SDPI की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है. गिरफ्तार किए गए नेता का नाम मुजम्मिल पाशा है. बता दें कि इसी संगठन का नाम हिंसा को भड़काने में आ रहा था.
फेसबुक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में मंगलवार की रात को बवाल हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. भीड़ ने कांग्रेस विधायक के घर पर हमला किया, साथ ही पुलिस स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया. इस हिंसा में 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, पुलिस को भीड़ को काबू में लाने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी थी.
जिस जगह पर ये घटना हुई वहां के ही एक निवासी शरीफ ने बताया कि कल रात जो हुआ वो भीड़ की गलती थी, उन्होंने ही पहले यहां पर हमला किया.
बेंगलुरु हिंसा में गई 3 की जान, 110 गिरफ्तार, CM येदियुरप्पा की अपील- शांति बनाए रखें
इस घटना को लेकर बेंगलुरु पुलिस के कमिश्नर कमल पंत ने कहा है कि तीन लोगों की मौत हुई है, कई लोगों को चोटें पहुंची हैं. पुलिस के वाहनों को तोड़ा गया और आग लगा दी गई. इतना ही नहीं एक ग्रुप बेसमेंट में घुस गया था, जहां पर 250 के करीब वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, इस वक्त हालात काबू में हैं. डीजे हाली-केजी हाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. सुरक्षा को देखते हुए RAF-CISF-CRPF का सहारा लिया जा रहा है, लोगों से किसी भी तरह की अफवाह में ना आने की अपील है.
बेंगलुरु में भड़की हिंसा, विधायक के घर हमला, 3 की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है, साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है. बेंगलुरु पुलिस की एक स्पेशल टीम बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची. बुधवार की सुबह का नजारा काफी भयावह रहा जहां हर ओर जले हुए वाहन, टूटे हुए सामान और घरों की खिड़कियां दिख रही थीं.