Dainik Athah

आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य पूरा न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: राकेश कुमार सिंह

अंत्योदय कार्ड धारकों के शत-प्रतिशत बनाए जाएं आयुष्मान कार्ड

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की । इस अवसर पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को जनपद के सभी ब्लॉकों के ऐसे गांव जिसमें सबसे ज्यादा अंत्योदय परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं, अभियान चलाकर शत-प्रतिशत कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि किसी गांव में जनसेवा केंद्र आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य पूरा नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी और पात्र श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनवाने की श्रमायुक्त अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही श्रमिक के पात्र लाभार्थियों के क्षेत्रों को चिन्हित कर कैंप लगाकर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया। चिकित्सा इकाइयों पर बन रहे कार्डों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर जाकर प्राथमिकता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर निर्देशित किया कि माह में 03 बार बैठक कर कार्य में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर डॉ आर के गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा, श्रम विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *