आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कृषि के साथ ही सब्जी, फल- फूल एवं जैविक खेती पर भी ध्यान दिया जाये। वे सोमवार को कलक्ट्रेट आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, कृषि, उद्यान, गन्ना, मत्स्य, पशु -पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक एफपीओ के प्रतिनिधि एवं कृषकगण भी उपस्थित रहे। बैठक में उप कृषि निदेशक द्वारा गत वर्ष कराये गये कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु मदवार कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के विज्ञानिक द्वारा प्राकृतिक खेती का प्रदर्शन कराने हेतु लक्ष्य आवंटित करने का अनुरोध किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रदर्शन का आयोजन कराते समय सीमान्त, लघु एवं वृहद किसानों के चयन के साथ-साथ कम उत्पादकता वाली ग्राम पंचायतों पर विशेष ध्यान दिया जाये। प्रदर्शन के समय उत्पादन एवं उत्पादकता के मूल्यांकन हेतु पंजिका बनायी जायें। जिसके आधार पर ग्राम पंचायतवार रणनीति बनाते हुये उन्नत तकनीकि के माध्यम से कृषको द्वारा खेती की जा सके।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एफपीओ से कहा कि कृषि के साथ -साथ सब्जी फल फूल व जैविक खेती पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं कृषको द्वारा उत्पादित सब्जी को सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाने हेतु कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक किसानों की सहभागिता करायी जायें। पशुपालन के संबंध में दुग्ध समितियों से समन्वय बनाकर दुग्ध की ब्रिकी की जाये जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा ग्राम पंचायतवार अग्रणी कृषकों का रजिस्टर अवश्यक बना लिया जाये और उन्हें कृषि एवं सम्बद्ध विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना एवं नवीन तकनीकी से अवश्यक अवगत कराया जायें। कृषि विज्ञान केन्द्र को कृषको के लिये नवीनतम तकनीकि की जानकारी हेतु प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण आयोजित कराने के लिये कहा गया ।