अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए मोदी शुगर मिल के उपाध्यक्ष और जिला गन्ना अधिकारी व डीएम राकेश कुमार सिंह ने किसानों से पराली व गन्ने की पत्तियां ना जाल जलाने की अपील की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अधिकारियों ने किसानों से गन्ने की पत्तियों व पराली से कंपोस्ट खाद बनाने का आग्रह किया है। जिससे बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके।
बता दें कि बीते कई दिनों से जिले में प्रदूषण की गुणवत्ता बेहद खराब है। प्रदूषण से लोगों की आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है इसी के मद्देनजर मोदी शुगर मिल के उपाध्यक्ष ने लोगों से पराली न जलाने का आग्रह किया है।