Dainik Athah

हापुड़ जिले में वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन का गठन, आयुष सिंघल अध्यक्ष, नवीन सचदेवा सचिव बनें

आगामी वेटरन विश्व कप का आयोजन भारत में होगा: प्रवीण त्यागी

हापुड़ जिला वेटरन क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम करेगा: रविंद्र त्यागी

मैत्री मैच में गाजियाबाद वेटरन ने हापुड़ को हराया

अथाह संवाददाता
हापुड़।
आज उत्तर प्रदेश वेटरना क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला हापुड़ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया इस अवसर पर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी एवं उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, महासचिव अतुल शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य परमित चौधरी, विपिन कुमार ( बॉबी ) व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
इस मौके पर हापुड़ जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक पद पर सुदर्शन त्यागी, अध्यक्ष आयुष सिंहल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर, सचिव नवीन सचदेवा, सह सचिव अमित नागर व बबली गुर्जर, कपिल त्यागी को कोषाध्यक्ष, आशुतोष शर्मा व डीएन गौड़ को सदस्य, शोभित त्यागी को मीडिया सलाहकार व डा. विपिन गुप्ता को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष आयुष सिंहल के संस्थान जेएमएस ग्राउंड हापुड़ पर गाजियाबाद वेटरन क्रिकेट टीम एवं हापुड़ जिला वेटरन क्रिकेट टीम के मध्य मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें गाजियाबाद वेटरन क्रिकेट टीम विजयी रही।

वेटरन क्रिकेट इन इंडिया के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने प्रेस वार्ता में वेटरन क्रिकेट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि वेटरन क्रिकेट इन इंडिया के अध्यक्ष एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की इच्छा है कि आगामी विश्व वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन भारत में हो। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा व परिचिय कराया। इसके साथ ही भविष्य की योजना व कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से हापुड़ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि हापुड़ के वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े लोग वेटरन क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *