Dainik Athah

जिले के तीन विकास खंडों में 250 हेक्टयेर भूमि पर संचालित होंगी 8 परियोजनाएं: डीएम

खेत तालाब योजना के तहत 22 हजार 203 घनमीटर के तालाबों का होगा निर्माणप्रत्येक किसान को दिया जाएगा 52500 रुपए का अनुदान: राकेश कुमार सिंह

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें भूमि संरक्षण अनुभाग कृषि विभाग द्वारा वर्तमान में भूमि एवं जल संरक्षण से संबंधित संचालित योजनाओं के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि और जल संरक्षण से संबंधित जितनी सरकारी योजनाएं संचालित हैं उन सभी का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर काम ऐसा होना चाहिये, जिससे किसानों को भविष्य में भी लाभ मिले। जलदोहन को लेकर जहां विभागों द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जा रही है वहीं गिरते भूजल स्तर को रोकने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। भविष्य को ध्यान में रखते हुए हम सभी को अभी से स्वच्छ जल की समस्या के समाधान के लिए जुटना है। जिलाधिकारी ने कहा कि जल संरक्षण करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही हैं। खेत तालाब योजना के तहत तालाबों का निर्माण कर गिरते भूजल स्तर को सुधारने की दिशा में अहम कदम उठाया जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी योजनाएं संचालित की जा रही है। किसान खुशहाल होगा तो देश और प्रदेश तेजी से तरक्की करेगा। इस अवसर पर जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सुषमा सूद ने बैठक में गत वर्ष में किए गए कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना हेतु प्राप्त 250 हेक्टेयर लक्ष्यों के सापेक्ष 08 परियोजनाएं संचालित की जानी हैं। ये परियोजनाएं जिले के तीन विकास खंडों जिनमें विकास खंड लोनी, रजापुर तथा मुरादनगर में संचालित होनी हैं। इसमें 447.99 हेक्टेयर के भौतिक एवं 142.59 लाख रुपए के वित्तीय प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए। इसके अतिरिक्त खेत तालाब योजनान्तर्गत 22203 घनमीटर आकार के तालाब जो लोनी एवं मुरादनगर ब्लॉक में स्थित तीन कृषकों (दो सामान्य एवं एक अनुसूचित जाति कृषक) के हैं, का अनुमोदन प्राप्त किया गया। जिसमें सचिव/भूमि संरक्षण अधिकारी के द्वारा अध्यक्ष/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को अवगत कराया गया कि प्रत्येक कृषक को 52500.00 रुपए का अनुदान दिया जाना है। जिस पर जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित कृषकों को खेत तालाब खुदवाने तथा पं दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना से भूमि सुधार करवाकर कृषि करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित, एसडीओ वन आशुतोष पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सहित जिला समिति के सभी उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *