डीएम व एसएसपी ने घटना पर जताया दुख,मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
गाजियाबाद। एक तरफ जहां पूरा देश दशहरा का पर्व मना रहा है, लोगों में खुशी उत्साह है वहीं लोनी के बबलू गार्डन से एक बुरी खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया। एक घर में मौत दबे पांव आई और पलक झपकते ही परिवार की खुशियां मातम में बदल डाली। एक हादसा परिवार को ही नहीं आसपास के लोगों को ऐसा घाव दे गया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। अचानक रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान जमीदोंज हो गया परिवार के लोगों को इतना मौका भी न मिला कि वह खुद को बचा पाते। जब तक वह कुछ सम्भल पाते तब तक मौत ने परिवार के चार लोगों को अपनी आगोश में समेट लिया।
घटना बुधवार सुबह की है। लोनी के निठोरा रोड स्थित बबलू गार्डन कॉलोनी में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान गिर गया। हादसे में दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी गई। वहीं कई गंभीर घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार लोनी के बबलू गार्डन में मुनीर का दो मंजिला मकान है। मुनीर अपनी पत्नी, चार बेटों, दो बहू और बच्चों के साथ यहां रहते थे। वह लोनी में ही आटो मैकेनिक और कढ़ाई का काम करते हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे घर पर खाना बन रहा था। इसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया और तेज धमाके के साथ दो मंजिला मकान मलबे में तब्दील हो गया। जिसमें दबने से 4 की मौत हो गई जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गई। इसके बाद तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। इससे मकान गिर गया और इसमें कई लोग दब गए। पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। बच्चों समेत 4 की मौत हो चुकी है। हादसे में मुनीर और उनका एक बेटा घर से बाहर थे। घर में महिलाएं और बच्चे थे। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम, पुलिस और नगर पालिका परिषद की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाकर दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार रुकैय्या (24) वर्ष पत्नी मुज्जसर, सानिया (15) वर्ष पुत्री मुनीर, इनामत (10 माह) पुत्री मुज्जसर व शबनूर (21) वर्ष पुत्री यूनुस की मौत हो गई जबकि महराज (45) वर्ष पत्नी मुनीर, उमान (03) वर्ष पुत्री मुज्जसर जख्मी है जबकि बेबी (01) पुत्री नसीम को सुरक्षित निकाल लिया गया है।